चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीम 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ेगी। पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला जीतना इसलिए अहम है क्योंकि जीत के साथ टीम अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी और सेमीफाइनल में उसे ग्रुब बी के दूसरे नंबर की टीम से भिड़ना होगा। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट के पास एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका मारकर वनडे में अपनी 51वीं सेंचुरी पूरी की थी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में यदि वह शतकीय पारी खेल देते हैं तो एक साथ दो दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट के 6 शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ फिलहाल विराट कोहली के नाम वनडे में 6 शतक हैं। इतने ही शतक रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के नाम है। अगर वह रविवार को दुबई में शतक लगाते हैं, तो कोहली के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 शतक हो जाएंगे और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस शतक के साथ ही विराट किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।
अगर विराट कोहली रविवार को शतक बनाते हैं, तो वह उनके करियर का 52वां वनडे शतक होगा। इस तरह वह एक फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में उनके 51 शतक लगा चुके हैं।