इंग्लैंड पर 27 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एक भी मैच न जीतने का ख़तरा

अफ़ग़ानिस्तान के हाथों 8 रन से मिली हार के बाद सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके इंग्लैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफ़ी का एक अनचाहा रिकॉर्ड डरा रहा है। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शनिवार को इंग्लैंड की नज़र होगी जीत के साथ प्रतियोगिता से विदाई लेने की। इंग्लैंड अब तक दो मैचों में दो हार झेल चुके हैं यानी एक और हारते हैं तो बिना जीत के सफ़र होगा समाप्त।

ऐसा होता है तो इंग्लैंड के इतिहास में ये सिर्फ़ दूसरी बार होगा जब चैंपियंस ट्रॉफ़ी के किसी एक संस्करण में इंग्लैंड को एक भी जीत नसीब नहीं होगी। इससे पहले 1998 में खेली गई पहली चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ऐसा हुआ था, लेकिन तब टूर्नामेंट का फ़ॉर्मैट नॉक-आउट था, और इंग्लैंड एक हार के साथ बाहर हो गए थे।

ICC टूर्नामेंट में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर

इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका अब तक 12 बार ICC वनडे टूर्नामेंट में आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें छह बार जीत का सेहरा इंग्लैंड के सिर बंधा है तो इतने ही बार साउथ अफ़्रीका ने भी जीत हासिल की है। अगर सिर्फ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी की बात करें तो यहां भी दोनों टीमों का हिसाब बराबर ही है। चार बार इन दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी में मुक़ाबले हुए हैं, जहां दो बार इंग्लैंड ने जीता है तो दो बार साउथ अफ़्रीका विजेता रहा है।

हालांकि आख़िरी बार जब इन दोनों की वनडे विश्व कप 2023 में मुंबई में भिड़ंत हुई थी तो वहां साउथ अफ़्रीका ने 229 रन से इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। एक और चीज़ जो इस मैच को ख़ास बनाती है वह ये है कि ग्रुप बी कौन टॉप करेगा। अगर साउथ अफ़्रीका जीत जाता है तो वह ग्रुप बी के टेबल टपर रहेंगे, ये देखना इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि भारत का सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाले से होगा।