उज्जैन,01 मार्च। अपर मुख्य सचिव श्री संजय शुक्ला आज सिंहस्थ 2028 के प्रचलित और प्रारंभ होने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक लेने के लिए उज्जैन पहुंचे। उज्जैन कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में आयोजित बैठक में संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जयंती सिंह मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी श्री राम तिवारी, ई एन सी लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग श्री सिंगोरिया, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे| बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री संजय शुक्ला ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ 2028 के निर्माण कार्यों के लिए विशेष प्रयास करने लिए एक-एक मिनट कीमती है। सिंहस्थ 2028 के निर्माण कार्यों में गति से काम किया जाना है समय सीमा मे कार्य पूर्ण किए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये की कार्यो को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होंगी। सिंहस्थ के निर्माण कार्यो की दिन- प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी रखी जावे।
अपर मुख्य सचिव श्री संजय शुक्ला ने निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक को निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माण एजेंसियों का भुगतान समय पर हो इसके लिए भी एक सॉफ्टवेयर डेवलप करवाये इसके लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की कार्य प्रणाली को समझें। जो कार्य नियमित चलने वाले हैं उनके लिए एक दिनांक सुनिश्चित करें जिस पर उनका भुगतान हो पाए यदि किसी प्रकार को कोई समस्या है तो उसका समाधान करने के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी निर्माण लागत में जी एस टी, संचालन और प्रबन्धन के अलग से बजट का उल्लेख हो जिसे हर वर्ष उसके लिए राशि का प्रावधान किया जा सके।
अपर मुख्य सचिव श्री शुक्ल ने बैठक में पेयजल की व्यवस्था, मार्ग चौड़ीकरण के कार्य और अन्य प्रकार के कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में आयुक्त संजय गुप्ता ने बताया कि ब्रिज से संबंधित सभी निर्माण कार्य ब्रिज कॉरपोरेशन को दिए गए हैं इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि जो भी ब्रिज उनके द्वारा किया जाना है उसके संबंध में ब्रिज कॉरपोरेशन को पत्र लिखकर कार्यों को ब्रिज कॉरपोरेशन को स्थानांतरित कर दिया जावे। ग्रांड होटल के संबंध में भी चर्चा करते हुए निर्देश दिए हैं कि इसके लिए पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर अलग से कार्य योजना बनाकर इसका क्रियान्वयन किया जावे।