उज्जैन 02 मार्च । वित्तीय साल के अंतिम दो माह चल रहे हैं और रजिस्ट्री कराने वालों के लिए अधिक से अधिक राहत देने के लिए मध्य प्रदेश शासन ने आमजन को राहत दी है। इसके तहत शनिवार के अवकाश के दिनों में पंजीयन दफ्तर खुले रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
राज्य शासन के महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के निर्देशों के परिपालन मे जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय माह मार्च 2025 में होली अवकाश 14 मार्च 2025 को छोडकर शेष समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों में (प्रत्येक शनिवार व रविवार सहित) शासकीय एवं पंजीयन कार्य हेतु खुले रहेंगे।