नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फर्जी गारंटी देने और झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि 8 फरवरी को दिल्ली वासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वसनीय नेतृत्व में एक अच्छी सरकार मिलेगी, जो विकास कार्यों और जनकल्याण से प्रेरित होगी।