उज्जैन, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि योजना के अंतर्गत द्वारकापुरी के लिए उज्जैन से यात्रा 16 फरवरी को जाएगी। इसमें 300 यात्री तथा 6 अनुरक्षक भेजे जाएंगे। यात्रा की वापसी आगामी 20 फरवरी को होगी।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उज्जैन जिले के यात्रीगण तथा यात्रा की व्यवस्था में लगे जिला स्तरीय और नगरीय/ग्रामीण निकाय के अधिकारी, कर्मचारी 16 फरवरी को प्रातः 4:00 बजे उज्जैन माधव नगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 8 पर उपस्थित होंगे।
जहां यात्रियों की पहचान फोटो युक्त आईडी समग्र आईडी से की जाकर संबंधित नगरीय/ग्रामीण निकाय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा टिकट वितरण की कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सम्मान गणमान्य जन-प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा।