पाकिस्तान ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, हार के बाद सामने आए बाबर-रिजवान-रऊफ…

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान की हार और न्यूजीलैंड की जीत के साथ हुई

Champions Trophy 2025 : Pakistan vs New Zealand 

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान की हार और न्यूजीलैंड की जीत के साथ हुई है. न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हराया. इस हार ने पाकिस्तान की तैयारी की कलई खोल दी है. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही. उसके कप्तान मोहम्मद रिजवान, स्टार बैटर बाबर आजम से लेकर हारिस रऊफ ने ऐसा प्रदर्शन किया, जैसे वे जीत की बजाय हार के लिए खेल रहे हों. पाकिस्तान की हार के लिए इन 5 खिलाड़ियों का खराब खेल सबसे ज्यादा जिम्मेदार रहा.

मोहम्मद रिजवान का खराब फैसला
कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग का फायदा उठाते हुए 320 रन ठोक दिए. कराची की पिच पर स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल रही थी. ऐसे में पाकिस्तान को स्पेशलिस्ट स्पिनर की कमी भी खली. रिजवान बैटिंग में भी फेल रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. बड़े मैचों में हमेशा टीम के सीनियर खिलाड़ी से बड़ी उम्मीद की जाती है. बाबर आजम से भी ऐसी ही उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया. बाबर आजम ने यूं तो टीम की ओर से 64 रन बनाए लेकिन उनकी सुस्त रफ्तार टीम पर दबाव बनाती रही. बाबर ने 81 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. टीम के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी भी मैच में बेरंग नजर आए. अफरीदी 10 ओवर के अपने स्पेल में एक भी विकेट नहीं ले सके. इतना ही नहीं उन्होंने 10 ओवर में 68 रन भी लुटाए.