ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच महामुकाबला आज
पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने है। वहीं, भारत का पहला मुकाबला कल यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। जबकि बांग्लादेश की नजरें भारत को हराकर आगे बढ़ने की होगी। हालांकि, भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी लग रहा है। लेकिन, दुबई की पिच पर क्या है? इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आईए मैदान पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड? भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाने वाले मैच पर सबकी निगाहें होने वाली हैं। साल 2009 में इस क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार एकदिवसीय मुकाबला खेला गया था। यहां पर हुए सभी वनडे मैचों पर एक नजर डालें, तो कुल 58 अंतराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। जिसमें 22 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। वहीं, 34 मुकाबले चेस करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां रन डिफेंड करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
दुबई की पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर लगाना जरूरी हो जाता है। हालांकि, यहां के आंकड़े को देखें तो पहले बल्लेबाजी में औसत स्कोर 218 का रहा है। वहीं, दूसरी पारी में यह गिरकर 198 रन हो जाता है। यहां का सबसे हाइएस्ट स्कोर 355 रन है। वहीं, सबसे लोएस्ट चेस करते हुए स्कोर 298 रन है। इस स्थित में भारतीय टीम यदि पहले बल्लेबाजी भी करती है, तो 300+ से ऊपर का स्कोर अच्छा हो सकता है।