तीन परीक्षा केन्द्रों पर कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई

महाकाल मंदिर क्षेत्र के आसपास स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई

उज्जैन,24 फरवरी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री प्नथम कौशिक ने महाकाल मंदिर क्षेत्र में चारधाम मंदिर के आसपास संचालित परीक्षा केन्द्र – शा. कन्या उमावि सराफा चारधाम मंदिर के पास, परीक्षा केन्द्र क्र 441026, शा. उमावि महाराजवाडा क्र 2 चारधाम मंदिर के पास, परीक्षा केन्द्र क्र 441009, और शा. उमावि माधवगंज चारधाम मंदिर के पास परीक्षा केन्द्र क्र 441008 पर परीक्षार्थियों को असुविधा उत्पन्न न हो एवं परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संपन्न कराने वाले स्टाफ को प्रवेश करने में असुविधा न हो इस हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारीगण एवं अधिकारीगण की ड्यूटी लगाई है।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी, पूर्व शिक्षा डिप्लोमा एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधी परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 25/02/2025 से दिनांक 27/03/2025 तक किया जावेगा। उक्त तीनों परीक्षा केन्द्र महाकाल मंदिर क्षेत्र में चारधाम मंदिर के आसपास संचालित हैं।चूंकि वर्तमान में शिवरात्री महोत्सव का पर्व चल रहा है एवं मंदिर के आसपास अधिक संख्या में दर्शनार्थी आ रहे हैं। अतः उक्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को असुविधा उत्पन्न न हो इस हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

आदेश के तहत दिनांक 25 फरवरी एवं दिनांक 27 फरवरी को प्रातः 07:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक उक्त तीनों केंद्रों पर श्रीमती रंजना पाटीदार डिप्टी कलेक्टर मो नं 9754053354 और श्री जीवन मोघी तहसीलदार उज्जैन मो.न. 9827245972 की ड्यूटी लगाई गई है।

उपरोक्तानुसार नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी निर्धारित समय से 01 घण्टा पूर्व कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गये दायित्वों की पूर्ति करने हेतु व्यक्तिगत रूप से पूर्णरूपेण उत्तरदायी रहेंगें तथा सौंपें गये कार्य के संबंध में समय-समय प्रभारी अधिकारी को रिपोर्ट प्रदान करेंगें। उपरोक्तानुसार नियुक्त समस्त कार्यपाालिक दण्डाधिकारीगण एवं अधिकारीगण आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थ अमले की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगें।