उज्जैन में बुधवार को विक्रमोत्सव व्यापार मेले की शुरुआत

एमपी में गाड़ी खरीदने पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बुधवार से विक्रमोत्सव व्यापार मेला शुरु हो रहा है। जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मेले के शुभारंभ के गाड़ियों की ब्रिक्री शुरु हो जाएगी। इस शुरुआत शाम 8:30 बजे से होने की संभावना है। पहले दिन ही लगभग 500 के करीब गाड़ियों की बुकिंग हो गई हैं। इस बार ईवी व्हीकल की अच्छी-खासी बुकिंग हुई है। पिछले साल 40-50 ईवी व्हीकल ही बिके थे। उज्जैन वाहन मेला 26 फरवरी से शुरु होकर 25 मार्च चलेगा, लेकिन डीलरों ने इसे 6 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की।
इंदौर के डीलरों के अनुसार, पहले दिन के लिए करीब 500 कारों की बुकिंग हो चुकी है, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन फीस पर 50 फीसदी छूट मिलने से इस साल ज्यादा गाड़ियों की ब्रिक्री होने की उम्मीद है। पिछले साल करीब 23 हजार गाड़ियों की ब्रिक्री हुई थी। जिसमें 17 हजार के करीब कार बिकी थी। मेले में सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी कारों की है। मेला पहले केवल ग्वालियर में ही आयोजित किया जाता था, लेकिन साल 2024 में सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में भी कार मेले की शुरुआत की।