हर घर नल से जल प्रदाय सुनिश्चित किया जाए

भोपाल। संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने निर्देश दिए हैं कि शासन की नल जल योजना के अंतर्गत हर घर नल से जल प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। जो नल जल योजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उन्हें संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया जाए। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मध्य प्रदेश जल निगम कार्ययोजना बनाकर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करें। संभागायुक्त श्री सिंह ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री विनोद यादव, राजस्व उपायुक्त श्रीमती किरण गुप्ता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि लोक सेवाओं से जुड़े विभिन्न विभागों में जन शिकायत निवारण की पुख्ता व्यवस्था की जाए। पानी, बिजली आदि की शिकायतें प्राप्त करने एवं उनके समाधानपूर्वक त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभाग इस प्रकार की व्यवस्था करें कि जनता आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर पाए और उन शिकायतों का जल्दी से जल्दी निराकरण हो।

संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि स्कूल शिक्षा विभाग निशुल्क साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति वितरण एवं सी एम राइस भवनों का निर्माण समय – सीमा में सुनिश्चित करे। उन्होंने वर्तमान में चल रही 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के समुचित संचालन संबंधी निर्देश भी दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत निर्माण अधीन आंगनबाड़ी भवनों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए। ऊर्जा विभाग खराब ट्रांसफॉमर्स शीघ्र बदले। स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड योजना में अच्छी प्रगति लाए। पशुपालन विभाग निर्माणाधीन गौशालाओं में बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे। शासन की ई ऑफिस योजना के अंतर्गत सभी विभाग सभी नस्तियों को ई ऑफिस के माध्यम से भिजवाए। आगामी 1 अप्रैल से पूर्व यह व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है।

संभागायुक्त श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन पर 100 दिवस से लंबित शिकायतों का शीघ्र संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने किसानों को फसल कटाई के पश्चात पराली न जलाने हेतु जागरूक करने एवं उससे होने वाली दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। श्री सिंह ने संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की निरंतर समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश है। बैठक में समय-सीमा अंकित पत्रों का निराकरण करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। श्री सिंह ने आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित सीएम हेल्पलाइन विषयों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त श्री सिंह ने रबी फसल के लिए पंजीयन कार्य की समीक्षा की। श्री सिंह ने खरीफ फसल उपार्जन के लंबित भुगतान शीघ्र करने एवं उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।