वीर विक्रम सिंह सेंगर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चयन उपरांत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव मध्य प्रदेश शासन के द्वारा लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया।

हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित करते है। इस वर्ष में भी प्रदेश से विशिष्ट सेवा हेतु चार पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है । इन चार अधिकारियों में उप पुलिस अधीक्षक वीर विक्रम सिंह सेंगर भी है जो वर्तमान में रेडियो जोन उज्जैन में पदस्थ है। सेंगर ने पुलिस विभाग में 33 वर्षों की समर्पित सेवा में अति उत्कृष्ट कार्य का संपादन किया, जिस कारण से उन्हें इस पदक से नवाजा गया है। ग़ौरतलब है की सेंगर को पहले भी कई सम्मान व मेडल मिल चुके है, जिनमें सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, केंद्रीय गृह मंत्री पदक, कोरोना योद्धा पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजीसीआर सिल्वर डिस्क शामिल हैं। सेंगर का 33 वर्ष की सेवाकाल में 249 पुरुस्कार से सम्मानित अनुकरणीय सेवा के द्वारा चिह्नित करियर, साफ़ सुथरी और ईमानदार छवि के लिए विशिष्ट सेवा पदक के लिए उनकी प्रशासनिक एवं व्यवसायिक/ तकनीकी उपयुक्तता को रेखांकित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया है