संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में संभागीय राजस्व समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ

संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में संभागीय राजस्व समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ
शिविर लगाकर शासन की राजस्व सम्बन्धी सभी योजनाओं का लाभ नागरिकों को देना सुनिश्चित करे- संभागायुक्त श्री गुप्ता

उज्जैन। संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर संभागीय राजस्व समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभागृह में किया गया। बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने 6 माह से लंबित प्रकरणों का तुरंत निराकरण एवं 1 वर्ष से अधिक के प्रकरण लंबित ना रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की समीक्षा प्रत्येक दिन पटवारी वार करे। राजस्व न्यायालय के सभी आदेशों का अनुपालन आदेश 7 दिवस में करवाया जाना सुनिश्चित करे। विकास कार्यों के भू-अर्जन प्रकरणों का प्राथ‌मिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करवाए। शासकीय मंदिरों व देवस्थानों की भूमि के न्यायालयीन प्रकरणों में समय से जवाब दावा प्रस्तुत करे। माननीय न्यायालय के समक्ष अवमानना प्रकरणों में जवाबदावा प्रस्तुत भी समय से किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में लोकायुक्त एवं मानवाधिकार से प्राप्त शिकायतो में समय से प्रतिवेदन भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री , पीएम किसान सम्मान निधि,अनुकम्पा नियुक्ति ,पेंशन प्रकरण,राजस्व वसूली, सीएम हेल्पलाइन,खनिज विभाग के राजस्व प्राप्ति आदि पर चर्चा की गई। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने आगर मालवा एवं शाजापुर जिलों को खनिज राजस्व की वसूली बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री रंजीत कुमार, उपायुक्त भू अभिलेख श्रीमती गरीमा, एवं संभाग के सभी जिलों के राजस्व प्रभार प्राप्त अपर कलेक्टर उपस्थित रहे।