मैच से पहले ही पाक को सता रहा हार का डर..
अफरीदी ने गिनवा दी अपनी टीम की सभी खामियां…
जिस महामुकाबलें का इंतजार क्रिकेट के फैंस को हमेशा रहता है, आज वहीं दिन है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है. अभी इस मुकाबलें में कुछ घंटे बाकी है लेकिन पाकिस्तान को अपनी हार का डर सताने लगा है. मुकाबले से कुछ ही देर पहले अब पाकिस्तान अपनी टीम की खामियां गिनवा रहा है. इस ब्लॉकबस्टर से पहले पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम को एक-एक कमी उजागर करते हुए भारत को उनसे मजबूत बताया है. इस बयान से लगता है कि पाकिस्तान मैच से पहले ही अपनी हार मान चुका है. अफरीदी का मानना है भारत स्पष्ट रूप से मजबूत टीम हैं. ऐसा इसिलिए क्योकिं भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा मैच विजेता खिलाड़ी है. बता दें कि पाकिस्तान को कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा इसलिए भारत के साथ मैच जीतना पाकिस्तान के लिए काफी अहम हो जाता हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने ‘जियो हॉटस्टार’ के ‘ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स’ एपिसोड में कहा, ‘अगर हम ‘मैच विजेताओं’ की बात करें तो मैं कहूंगा कि भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा ‘मैच विजेता’ हैं. मैच विजेता वह होता है जो अकेले दम पर मैच जीतना जानता हो. अभी पाकिस्तान में हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसके मध्य और निचले क्रम है लेकिन पाकिस्तान के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता।
भारत की तुलना में कमजोर :
उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो एक साल, दो साल या 50-60 मैच तक अपना प्रदर्शन बरकरार रख पाए हों. इस मामले में हम भारत की तुलना में थोड़े कमजोर हैं जो इस मायने में बहुत मजबूत है.’ अगर भारत को हराना है तो पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन देना होगा तभी हम भारत से जीत सकते हैं।